Safed Pani Ka Ilaj
सफेद पानी का इलाज
आप यह हिंदी लेख Surajherbal.com पर पढ़ रहे हैं..
ल्यूकोरिया यानी श्वेत प्रदर जो समस्या होती है, उसमें महिलाओं की योनि से सफेद रंग का चिपचिपा बदबूदार पानी आता है, जिस कारण से इसे सफेद पानी की समस्या भी कहते हैं। वैसे ल्यूकोरिया एक आम समस्या है, जो कभी-कभार महिलाओं को पीरियड्स होने के पहले या फिर बाद में हो जाया करती है, लेकिन लंबे समय तक यह समस्या बनी रहे और साथ में योनि में खुजली, जलन और बेचैनी महसूस हो रही हो तो इसका इलाज आवश्यक हो जाता है। ल्यूकोरिया की समस्या में महिलाओं को अक्सर बदन दर्द, सिर दर्द, शारीरिक कमजोरी, थकान व स्वभाव में चिड़चिड़ापन बना रहता है।
तो चलिए अब ज्यादा समय न लेते हुए हम आपको बताते हैं ल्यूकोरिया को पूरी तरह से समाप्त कर देने वाली आयुर्वेदिक दवा के बारे में। उस दवा का नाम है- Suraj's FemiCare Powder (सूरज फेमीकेयर पाउड)। यह दवा पाउडर के रूप में आती है, जो शुद्ध जड़ी-बूटियों के मिश्रण से तैयार की गई है। किसी भी तरह के स्ट्रॉयड्स (Steroids) या केमिकल (Chemical) का प्रयोग इसमें नहीं किया गया है। प्योर हर्बल मेडिसिन है, जिसका कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है। ल्यूकोरिया के लिए बहुत ही बढ़िया असरदार दवा है। यह दवा बॉडी में अच्छी तरह से घुलकर रोग को जड़ से खत्म करती है, वीर्य से जुड़ी समस्याओं को ठीक करती है, ब्लड सर्कुलेशन के लेवल को ठीक करती है और आपके अंदर चुस्ती-फुर्ती बनाये रखती है। 10 से 15 दिन में ही ल्यूकोरिया को पूरी तरह दूर कर देती है। इसके अलावा महिलाओं के मासिक चक्र के नियम को भी ठीक रखती है।
Click this Link For Purchase FemiCare Powder : https://www.surajherbals.com/products/femicare-Powder/
Comments
Post a Comment