Vajan Badhane Ki Ayurvedic Dawa

वजन बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा-



क्या आप बहुत दुबले-पतले हैं? वजन कम है? कुछ भी खाया-पिया शरीर को नहीं लगता? लोगों के बीच हंसी का पात्र बनकर रह जाते हैं? दुबलेपन की वजह से आपका कॉन्फीडेंस खो चुका है, तो अब आपको निराश होने की बिल्कुल जरूरत नहीं है, क्योंकि इस हिंदी पोस्ट में हम आपके बता रहे हैं वजन बढ़ाने और सेहत बनाने के लिए बहुत ही छोटे और आसान से घरेलू नुस्खों के बारे में।

वजन बढ़ाने और सेहत बनाने के लिए देसी घरेलू नुस्खे-

1. सबसे पहले और जरूरी बात आपको अपना वजन बढ़ाना है, तो अपना डेली रुटिन आपको सुधारना होगा। सोने-उठने और खाने-पीने से लेकर अपनी हर आदत को ठीक करना होगा।

2. अब आगे बढ़ते हैं और बात करते हैं खाने-पीने की चीजों की। जल्दी वजन बढ़ाने के लिए आप आलू का अधिक सेवन करें। आलू में कार्बोहाइड्रेट्स और कॉम्प्लेक्स शुगर होता है, जो वजन बढ़ाने में बहुत फायदेमंद रहता है।

3. देसी घी भी तेजी से सेहत और वजन बढ़ाने में मदद करता है। घी में कैलोरी बहुत अच्छी मात्रा में होती है, जिससे वजन जल्दी बढ़ता है। भोजन में आप इसका सेवन कर सकते हैं या फिर चीनी के साथ भी ले सकते हैं।

4 हर रोज एक मुट्ठी किशमिश खायें, हफ्ते भर में ही फरक नजर आने लगेगा आपको अपनी सेहत में।

5. इसके अलावा दुबलापन दूर करने के लिए हर रोज सुबह दूध के साथ दो केले खायें और शाम को दो उबले हुए अंडे खायें।


प्रिय पाठकों इन नुस्खों के अलावा हम आपको एक आयुर्वेदिक दवा की सलाह देना चाहेंगे, जिसका नाम है- Suraj's Weight Gainer Powder. यह दवा कैप्सूल के रूप में भी आती है जिसका नाम है- Suraj's HealthOsur Capsule. यह दोनों बिल्कुल आयुर्वेदिक दवाईयाँ है, शुद्ध जड़ी-बूटियों के मिश्रण से बनाई गई हैं, जो किसी भी तरह का कोई साइड इफेक्ट नहीं करती हैं। यह दवाईयाँ आपकी भूख को बढ़ाती है, पांचन तंत्र को ठीक करती है, मेटाबॉलिज्म को सही करती है, जिससे खाया-पिया शरीर में लगने लगता है, इम्यूनिटी पॉवर को बढ़ाती है, ब्लड सर्कुलेशन को ठीक रखती है और एक महीने में ही आपका वजन 5 से 7 किलो तक बढ़ जाता है और दोबारा नहीं गिरता। स्त्री और पुरूष दोनों इन दवाओं का सेवन कर सकते हैं। यह दवा दोनों पर समान रूप से असर करती है।

Comments

Popular posts from this blog

Ling Ki Lambai Or Motai Badhane Ki Dawa

Diabetes Ka Natural Treatment